अपराध के खबरें

लाक-डाऊन के 61 वें दिन भी लगातार राहत सामग्री बाँटते रहे मुखिया संगम बाबा

दर्जनों गाँवों में खाद्य सामग्री के हजारों पैकट का किया वितरण

अनूप नारायण सिंह 


मिथिला हिन्दी न्यूज :- तरैंयाँ/पानापुर/इसुआपुर ( सारण ):- लाक-डाऊन के 61 वें दिन भी लगातार इसुआपुर प्रखंड के मुखिया संगम बाबा अपने आसपास के गाँवों में जरुरतमंद लोगों के बीच घर-घर जाकर राहत सामग्री पहूँचाते रहे । वहीं शुक्रवार को तरैंयाँ विधानसभा के तीनों प्रखण्डों के दर्जनों गाँवों में सुबह से लेकर शाम तक लोगों के बीच खाद्य सामग्री के हजारों पैकेट का वितरण किये । वहीं संगम बाबा ने तरैंयाँ के चैनपुर रामबाग मुसहर-नट टोली, पचभिण्डा, मुरलीपुर, चैनपुर मुस्लिम टोला, शहनवाजपुर व पानापुर के कोंध भगवानपुर, भोरहाँ क्वार्टर बाजार मुस्लिम टोला, फकुली कोईरी टोला और इसुआपुर अगौथर मुस्लिम टोला में जरुरतमंद लोगों के बीच और जरुरतमंद रोजेदारों के बीच आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया । मौके पर विभिन्न गाँवों में अर्जुन यादव, मुकेश साह, डा० महम्मद अकिल, चुन्नु अंसारी, सोनू अंसारी, राजू भगत, रंजीतपाल, मंसुर आलम, रुपेश भगत, सत्येंद्र भगत, विवेक भगत, रितेश सिंह, रविकान्त सिंह, अमन शर्मा, कुन्दनकार्तिक, मुकुल, आजाद, महम्मद नाज, बिट्टू सिंह, टुटु सिंह, अंकित सिंह, सोनू सिंह, अरमान, रिजवान, मेराज सोनू, अजीम, डा० सलाऊद्दीन, प्रवेज आलम, दिपक राम, मन्टु राम, आकाश, रुपेश राम, अभिषेक आलम, रौशन सिंह, ईद महम्मदपुर मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live