सरकार ने शिक्षक संघ से लिखित अपील की कि वह वैश्विक आपदा कोरोना जैसी गंभीर महामारी से बचाव हेतु सरकार को सहयोग करें।
इस बात पर सहमति बनी की वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न संकट की परिस्थति में आज राज्य और देश के सामने राज्य के 12 करोड़ लोगों की सुरक्षा का प्रश्न महत्वपूर्ण है।
इस बात पर सहमति व्यक्त की कि कोरोना महामारी के पश्चात स्थिति सामान्य होने पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करके उनकी न्यायोचित सभी मांगों का समाधान किया जायेगा: सिद्धार्थ शंकर
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 मई, 20 )। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदारनाथ पाण्डेय एवं महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने सोमवार एक संयुक्त बयान में कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप पर अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार और निदेशक (मा. शिक्षा) से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की मांगों यथा- सेवाशर्त नियमावली, माध्यमिक शिक्षा को पंचायती राज व्यवस्था से अलग करने तथा सेवाषत्र्त में उल्लिखित बिन्दु सेवा निरन्तरता, वित्तीय प्रोन्नति, प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति, प्रोन्नति, ऐच्छिक स्थानान्तरण, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रबंध समिति का गठन, समान सेवाशर्त, नियोजित शिक्षक से नियोजित शब्द हटाया जाना तथा उच्च शिक्षा हेतु सात वर्ष की अवधि घटाकर तीन वर्ष किया जाना, वेतन विसंगति का निराकरण आदि मांगों पर विस्तार से चर्चा हुयी और इस बात पर सहमति बनी की वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न संकट की परिस्थति में आज राज्य और देश के सामने राज्य के 12 करोड़ लोगों की सुरक्षा का प्रश्न महत्वपूर्ण है। सरकार ने शिक्षक संघ से लिखित अपील की कि वह वैश्विक आपदा कोरोना जैसी गंभीर महामारी से बचाव हेतु सरकार को सहयोग करें। सरकार ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि कोरोना महामारी के पश्चात स्थिति सामान्य होने पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करके उनकी न्यायोचित सभी मांगों का समाधान किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य सह युवा नेता सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि सरकार ने लिखित आश्वासन दिया है कि हड़ताल की अवधि में सरकार द्वारा हड़ताली शिक्षकों पर निलंबन/प्राथमिकी आदि जो कार्रवाईयां की गयी है उन्हें वापस कर ली जायेगी। साथ ही सरकार ने यह भी आश्वस्त किया कि हड़ताल अवधि 12 दिन को छुट्टियों में सामंजित करते हुए हड़ताल अवधि के वेतन का भुगतान किया जायेगा। वार्ता में अपर मुख्य सचिव, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, निदेशक जन शिक्षा आदि उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपर मुख्य सचिव से अनुरोध किया कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक समन्वय संघर्ष समिति से भी वार्ता कर उनकी हड़ताल को समाप्त कराने की दिशा में कार्रवाई सुनिष्चित करें। उपर्युक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने सचिव मंडल और जिलों की सहमति के आधार पर तत्काल अपने हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार की रिपोर्ट । Published by Rajesh kumar verma