अपराध के खबरें

नवादा में एटीएम का क्लोन बनाकर महिला के खाते से उड़ाया 70 हजार रुपया

नवादा से आलोक वर्मा


रजौली--एटीएम हैकरों ने एटीएम क्लोन कर एक महिला के खाते से लगभग 70 हजार रुपया का अवैध निकासी कर लिया है।जिसको लेकर महिला दे द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।लिखित आवेदन में थानाक्षेत्र के भोलबिगहा निवासी विमला देवी ने बताया कि मेरा खाता रजौली पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है मैं जरूरी काम से अकबरपुर गई थी जहां एटीएम से 19 मई को 17 हजार रुपया का निकासी की थी।जिसके बाद मैं रजौली अपने घर आ गई थी पुनः निजी काम से रजौली गई और अपने एटीएम से 5 हजार रुपया की निकासी किया।और जब बैलेंस चेक किया तो होश उड़ गया जिसके बाद मैं तुरंत पंजाब नेशनल बैंक के शाखा गई और शाखा प्रबंधक से बात की तब उन्होंने मिनी स्टेटमेंट निकाला तब पता चला कि 20 मई 21 मई व 22 मई को मेरे खाता से गया जिले के वजीरगंज एटीएम से कभी 10 हजार तो कभी 5 हजार इ
कर तीन दिनों में टोटल 70 हजार रुपया की निकासी कर ली गई है।जबकि बैंक द्वारा दिया गया एटीएम मेरे पास है।और एटीएम काम कर रहा है महिला ने बताया कि 17 हजार रुपया निकालने के बाद उसके खाते में 1लाख 2 हजार रुपया बचा था।जिसमे एटीएम हैकरों के द्वारा 70 हजार रुपया का निकासी कर लिया गया।कोरोना काल मे हुई घटना से महिला का परिवार सदमे हैं वहीं महिला का रो-रोकर बुरा हाल है।
               इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि लिखित आवेदन के आलोक में मामले की जाँच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live