23 मई 2020
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/शनिवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 8000 श्रमिक भाईयों का आगमन सीतामढ़ी में हुआ है. दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से, दो दिल्ली से एवं एक त्रिपुर से आई है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा एवं एसपी अनिल कुमार ने सीतामढ़ी जंक्शन पर स्वयं उपस्थित होकर कमान संभाल रहे थे. सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए एक एक करके सभी श्रमिक भाईयों का स्क्रीनिंग किया गया. सभी का सामान भी सेनेटाइज किया गया. सभी को नास्ता का पैकेट एवं पानी का बोतल भी दिया गया. इसके बाद सभी को उनके संबंधित प्रखंडों के क्वारेंटिन सेंटर पर भेजा गया है. इसके पहले डीएम एवं एसपी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को ब्रिफिंग भी किया है. ट्रेन आने से पूर्व बसों को भी सेनेटाइज किया गया.
Published by-- vimal kishor singh