अपराध के खबरें

मोरवा प्रखंड क्षेत्र के 89 क्वारंटाइन लोगों 14 दिनों की अबधि पुरने पर किया गया डिस्चार्ज !

मोरवा/समस्तीपुर वार्ता 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- मोरवा प्रखंड क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रखंड में बनाए गए सभी पंचायतों में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में से क्वारंटाइन प्रवासी मजदूरों में से 14 दिनों का क्वारंटाइन समय पूरा कर लिए 89 क्वारंटाइन लोगों को जांच के बाद शनिवार को घर जाने के लिए छोर दिया गया।छोरे प्रवासी इस प्रकार से है कि मोरवा दक्षिणी  पंचायत सरकार मवन क्वारंटाइन सेंटर से 25, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेदूटांड़ क्वारंटाइन सेंटर से 26, मध्य विद्यालय रघुनाथपुर क्वारेंटाइन सेंटर से 13,प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर क्वारेंटाइन सेंटर से 19 एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय लसकारा क्वारेंटाइन सेंटर से 6 कुल 89 लोगों डॉ द्वारा जांच कर डिस्चार्ज कर दिया गया।इस अवसर पर मौजूद डॉक्टरों ने छोड़े गए सभी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव से संबंधित जानकारी देकर होम क्वारंटाइन के लिए कहा।डॉक्टरों ने उनलोगों को स्वास्थय में किसी प्रकार की शिकायत आने पर सीएचसी मोरवा से तुरंत संपर्क करने की सलाह दिया।मौके पर मुखिया संतोष कुमार शर्मा, डॉक्टर प्रवीण कुमार, डॉक्टर विजय कुमार, मुखिया फुलन कुमार सिंह, मुखिया नारायण शर्मा,प्रधानाध्यापक रामदयाल राम, महेन्द्र राम, अरविन्द राय,गौड़ी शंकर सिंह, उपेन्द्र महतो आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live