अपराध के खबरें

बडी़ ख़बर बिहार में भयभीत करने वाली तस्वीर कोरोना का आंकड़ा 900 पार

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय :- बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्यां बढती ही जा रही है. मंगलवार को जहां 100 से अधिक मामले पाए गए और सभी जिलों में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है वहीं आज  भी कहर जारी है जनकारी के मुताबिक अभी 29 नए मामले पाए गए हैं.इस तरह कुल मामले अब 908 हो चुके हैं.स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर नए मरीजों के संबंध में जानकारी दी. नए मरीजों में 3 बक्सर के, 9 नवादा के, 3 बेगूसराय के, 2 गोपालगंज के, 3 रोहतास के, 3 खगड़िया के और 6 भागलपुर के हैं. इन मरीजों में 1 महिला को छोड़ कर सभी पुरुष हैं. सभी किस प्रकार संक्रमित हुए हैं इसकी जांच की जा रही है. वहीं पिछले कुछ दिनों से लगातार बड़ी संख्या में नए मरीज मिलने से राज्य में कोरोना का खतरा गहराता जा रहा है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live