बेगूसराय
मिथिला हिन्दी न्यूज :- राजौरा पंचायत निवासी मिंटू कुमारी ने 456 अंक प्राप्त कर राजौरा सा़ंख और चिलमिल पंचायत की टॉपर बनी है इसी के साथ Bright goal coaching centre rajaura (begusarai) में भी मिंटू कुमारी कोचिंग टॉपर बनी। मिंटू कुमारी का कहना है कि वह और आगे पढ़कर डॉक्टर बनेगी और उनके पिता रामबाबू राय अपने बच्चों पर गर्व महसूस कर रहे हैं वही इस कोचिंग के द्वितीय स्थान पर निशा कुमारी (पिता राजीव साह माता सुलेखा देवी) ने *420* अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता का नाम बढ़ाया है और तीसरे स्थान पर ज्योति कुमारी (पिता अर्जुन शाह माता मंजू देवी) को *418* अंक प्राप्त हुआ है इस कोचिंग के कुल 34 विद्यार्थी दशम वर्ग के परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें शिवम कुमार को 378 अंक, मिथिलेश कुमार को 373, रवि कुमार को 360, अभिषेक कुमार को 326, साक्षी कुमारी को 323, पूजा कुमारी को 337, शबनम कुमारी को 337 और शिवम कुमार को 331 अंक प्राप्त हुआ है। और भी इस कोचिंग के विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सुहानी और निरंजन और द्वितीय श्रेणी से भोला सपना और खुशी पास हुए हैं। इस कोचिंग के पिछले साल का भी रिजल्ट अच्छा रहा है जिसमें रोहित को 417, श्याम कुमार को 386, प्रिंस कुमार को 376, रविराज को 312, सनमून को 310 आया था। इस कोचिंग के बहुत अच्छे रिजल्ट पर इस कोचिंग के डायरेक्टर मनोज कुमार बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किये। सभी बच्चो में खुशी का माहौल है और इस कोचिंग के शिक्षकों का कहना है कि हम बच्चो के आगे बढ़ने में हर संभव प्रयास करेंगे।
Published by Amit Kumar