उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मई,20 ) । उजियारपुर प्रखंड के नाजिरपुर पंचायत के वार्ड 05 पिपड़पांती पोखरा के समीप बसे बंजारा परिवारों को राष्ट्रीय युवा जदयू सचिव प्रशांत पंकज का सहारा मिला।लाॅक डाउन के कारण इन परिवारों का हाल बदहाल है ।जानकारी प्राप्त होते ही प्रशांत पंकज अपने कार्यकर्ताओं के साथ बंजारों का हाल जानने पहुंच गए।तेरह परिवार के करीब एक सौ सदस्य भूखों रहने को विवश बने हैं।फूचन बंजारा सुशील बंजारा महेश बंजारा विकेश बंजारा सुकेश बंजारा प्रमोद बंजारा प्रमिला देवी सहित कई लोगो ने बताया कि घर की महिलायें द्वारा घर घर घुमकर भिक्षाटन करने एवं पुरुष कान की सफाई कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।पोलीथीन टांगकर तंबूओं के सहारे सर्दी गर्मी व बरसात में जिन्दगी किसी तरह गुजार रहे हैं। अब भोजन भी मिलना मुश्किल हो रहा है।लांकडाउन रहने के कारण घर से बाहर निकलने पर रोक लगी है।फूचन बंजारा ने बताया कि घर में पहले से कमाकर व भिक्षाटन कर रखे अनाज व रुपये अब समाप्त हो गये हैं।उन्होनें कहा कि सभी ने अपने अपने आधार कार्ड बनवा रखा है।लेकिन सरकारी लाभ से वे वंचित हैं।बंजारों से उनकी समस्या सुनने के बाद तत्परता दिखाते हुए मोबाइल से अनुमंडलाधिकारी से परिवारों को राशन उपलब्ध कराने कि दिशा में बातचीत किया। अनुमंडलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीविका दीदी को राशन कार्ड बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। जीविका दीदी के द्वारा मौके पर पहुंच राशन कार्ड के लिए बंजारा परिवारों का आवेदन कराया गया।श्री पंकज के द्वारा बंजारों के बिच खाद्य सामग्री का वितरण कराया गया।श्री पंकज ने बताया कि परिवारों का राशन कार्ड एक सप्ताह के अन्दर बन जाएगा।सरकार के द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ बंजारा परिवारों को मिले।क्षेत्र में कोई गरीब भूखा नहीं रहे इसके लिए सदा प्रयत्नशील रहूंगा। मौके पर पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव सिंह,प्रमेश कुशवाहा, उपभोक्ता संरक्षण समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार सहनी,मनोज कुमार राम,सरपंच रामप्रसाद सिंह,संजय गिरी,सुदर्शन चौधरी,अनिल कुमार,प्रदिप कुमार,विवेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अभिनव कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma