समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मई,20 )। जिले में मंगलवार की रात्रि वर्षा के बाद गरीबों असहायों के लिए घर से कपड़े लेकर निकले सुजय समस्तीपुर शहर में किया वितरण । समस्तीपुर जिले में एक तरफ जान लेवा महामारी कोरोना और वर्षा से सभी लोग घरों में दुबके है । वहीं समस्तीपुर शहर के स्टेशन रोड के आस पास फुटपाथ पर रहने वाले गरीबों - असहायों जो सड़क किनारे जीवन जीने को बेबस व लाचार है । इस विकट परिस्थिति में वर्षा से भींग गए । तब ऊपर वाला ने एक इंसानियत और मानवता की मूर्त गरीबों की मदद के लिए एक फरिस्ता के रूप में शहर के बंगाली टोला के पार्षद सुजय कुमार गुड्डू के द्वारा कपड़े लेकर अकेले सुनसान सड़को पर भेजा । रात्रि के पहर और बारिश का मौसम होते हुए भी निकल पड़े और भीग चुके लोगो को यथा संभव आधी रात्रि को मदद किया । मानव जाति के लिए एक मिशाल बने । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma