अपराध के खबरें

दो मां की आपसी खींचातानी में हिसुआ थाने में पड़ा है दो वर्षीय बच्चा

एक बच्चे की दो-दो मां की दावेदारी देख अचंभित है थानेदार आखिर बच्चा है किसका

आलोक वर्मा

नवादा : जिले के हिसुआ थाना परिसर में कुछ इस तरह का मामला सामने आया है जो थानाध्यक्ष के लिए भी सरदर्द बना हुआ है । दरअसल बात यह है कि मंगलवार को ही हिसुआ थाने में एक मामला आया कि एक दो वर्षीय बच्चे के लिए दो मां फरियाद कर रही थी कि वह बच्चा उनका है । यह देख पुलिस प्रशासन के साथ अन्य लोग भी अचंभित थे । क्योंकि दोनों पूर्ण विश्वास के साथ बोल रही थी कि वह बच्चा को उसी ने जन्म दिया है ।
बताते चलें कि हिसुआ थानाक्षेत्र के लटावर ग्राम निवासी कारू राजवंशी की पत्नी इंदु देवी ने कहा कि वह बच्चा मेरा है मैं नवादा के एक निजी नर्सिंग होम में इस बच्चे को जन्म दिया है और वह मेरे साथ रह रहा है । जिसका नाम सत्यम कुमार है । जबकि राजेश राजवंशी की पत्नी संजू देवी ने कहा कि यह बच्चा मेरा है जिसे मैंने जन्म दिया है और उसका नाम सोनू कुमार है ।जब मेरा बेटा वर्ष 2018 में 7 माह का था तो मैं लटावर ग्राम एक शादी समारोह में गया था तभी उसे गायब कर दिया गया था । जिसकी रिपोर्ट मैं हिसुआ थाने में लिखित रूप से भी किया था तथा उस वक्त गुमशुदगी की खबर विभिन्न अखबारों में भी आयी थी । दोनों महिलाएं अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रही है । विगत दो दिनों से दोनों महिलाएं बच्चे की फरियाद के साथ दो दिनों से हिसुआ थाने में पड़ी है । आखिर बच्चा किसका है यह थानाध्यक्ष राजकुमार के लिए सिरदर्द बना हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live