अपराध के खबरें

देखिए डीजीपी साहबमहज़ एफआईआर के लिए भी आमरण अनशन पर बैठेगी पीड़िता



  राकेश यादव की रिपोर्ट 

मुखिया द्वारा बांध कर पिटाई का खुब हो रहा विडियो वायरल

पुलिस एवं प्रशासन मैजेज के खिलाफ अनशन का पीड़िता नें लिया फैसला

बछवाड़ा,बेगूसराय ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 म ई,20 )। बछवाड़ा थानाक्षेत्र के अरबा गांव की पीड़िता को एक अदद एफआईआर के लिए आमरण अनशन पर बैठने की नौबत आन पड़ी है। बताते चलें कि अरबा निवासी रामप्रवेश यादव की पत्नी कुमारी दयारानी नें शनिवार को बीडीओ डॉ० विमल कुमार को आवेदन देकर एक सप्ताह का अल्टिमेटम देते हुए आगामी 16 मई से प्रखंड मुख्यालय पर आमरण अनशन की सुचना दी है। पीड़िता नें बताया कि बछवाड़ा विधायक रामदेव राय पुर्व में कई विभागों के मंत्री पद को सुशोभित किया है । बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह भी केन्द्रीय मंत्री की कुर्सी पर विराजमान है खुद को फायरब्रांड नेता कहते हैं। मगर दोनों हीं नेताओं के उपरोक्त विशेषता तब हास्यपद लगता है जब पीड़ितों को न्याय एवं मौलिक अधिकार एक अदद एफआईआर के लिए भी दर-दर की ठोकरें खाने पड़ते हैं। साथ हीं पीड़िता नें बताया कि विगत 28 अप्रैल को अरबा पंचायत की मुखिया फुल कुमारी अपने गुर्गों के सहयोग से मेरे पति को रस्सी से बांध कर बेरहमी से पिटवाई। मौके पर पहुंचे बछवाड़ा थाने के एएसआई अरूण कुमार सिन्हा भी मेरे पति की बंधी रस्सी को खोलने के बजाय, बंधा छोड़कर मुखिया के साथ चाय पानी करते रहे। घटनाक्रम के बाद से अबतक लगातार थाने का चक्कर लगा रही हुं। मगर फिर भी थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है। पुलिस के इस रवैए से छुब्ध होकर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने का फैसला लिया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राकेश यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live