मिथिला हिन्दी न्यूज :- राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के निर्देश पर पटना के कुमार सुनील सिंह बने श्री राजपूत करणी सेना(गोगामेड़ी) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष. राजीव नगर के संस्थापक सत्य नारायण सिंह के पुत्र कहां क्षत्रीय संगठनों को एकजुट करना पहला लक्ष्य. राजनैतिक लाभ के लिए बिहार के राजपूतों को गिरवी रखने वालों को किया जाएगा बेनकाब समाज के सभी सक्रिय लोगों को दिया जाएगा उचित मान-सम्मान. जिला प्रखंड स्तर पर नियुक्त किए जाएंगे युवा चेहरे पंचायत स्तर पर कमेटी होगी गठित कोरोना काल में बिहार के गांव गांव में लोगों को पहुंचाई जाएगी सहायता.।