बादल राज
सीतामढ़ी,बिहार(मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 31 मई 20) सीतामढ़ी के पुपरी में नितेश विद फ्रेंड्स के द्वारा जरूरत मंदो के बीच बांटा जा रहा नि:शुल्क मास्क ।विदित है कि पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी को झेल रही है तथा भारत देश मे देशव्यापी लोकड़ाऊंन के कारण मध्यम परिवारों को आर्थिक क्षति हो हुई है ऐसी परिस्थिति में मानव धर्म को अपनाते हुए नितेश विद फ्रेंड्स ने अपने साथियों के सहयोग,जीविका दीदी के सहयोग से मास्क बनाकर खुद गाँव-गाँव जाकर जरुतमंदो के बीच नि:शुल्क मास्क का वितरण कर रहे है तथा social distacing तथा कोरोना महामारी से बचने हेतु उपाय भी बता रहे है साथ मे लोगों से अपील किये की ज्यादा जरूरत में ही बाहर निकल अन्यथा घरों में रहे ।विदित है कि नितेश कुमार भारद्वाज छात्रों के हर कठिनाई को यथासंभव प्रयास से दूर करने को कोशिश करते है यहाँ तक कि छात्रों को आर्थिक सहयोग देकर भी मदद करते है । नि:शुल्क मास्क वितरण नितेश विद फ़्रेंड्स के सदस्य भी अलग अलग गांव जाकर मास्क बांट रहे है जिसमे नितेश,वर्तमान हरदिया सरपंच माननीय कंचन मिश्र,सोनू,राकेश इत्यादि मौजूद रहें।