अपराध के खबरें

सीतामढ़ी में प्रवासी मजदूरों की आपस में भिड़ंत स्क्रीनिंग कराने में आपस में भिडंत

18 मई 2020
विमल किशोर सिंह
{मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय}
सीतामढ़ी/बैरगनिया सीएचसी में रविवार को थर्मल स्क्रीनिंग कराने पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने पहले हम पहले हम के चक्कर में आपस में भिड़ गए. प्रवासी श्रमिकों के बीच हुए भिड़ंत में पूरा सी एच सी परिसर रणभूमि में बदल गया प्रवासी मजदूर अस्पताल में घेराबंदी किए हुए बांस बल्ले एवं कुर्सियां उठाकर एक दूसरे पर हमला करने लगे। प्रवासी मजदूरों के ऊपर तेवर को देखकर स्क्रीनिंग करने आए चिकित्सक डॉक्टर सुधीर कुमार एवं स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस के समझाने बुझाने पर मामला शांत कराया गया। प्रवासियों ने बताया कि वे लोग लुधियाना से आई ट्रेन से सीतामढ़ी पहुंचे थे उसके बाद वहां से तीन बसों पर सवार हो कर शनिवार की रात्रि में करीब 1:30 बजे अस्पताल में पहुंचे सबसे करीब 70 प्रवासी अस्पताल परिसर में बाहर बैठे थे। यहां उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं था। पता चला कि सुबह 9:00 बजे से पहले स्क्रीनिंग नहीं होता है। इस बीच स्क्रीनिंग के लिए चिकित्सक पहुंचे तब तक प्रवासी पहले-पहले के चक्कर में आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे देखते ही देखते पूरा सीएचसी परिसर रणभूमि में बदल गया. सीएससी प्रभारी डॉ अब्दुल वहाब ने बताया की प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें कोरेंटिन सेंटर भेज दिया गया। वही सुप्पी प्रखंड के बरहरवा मध्य विद्यालय स्थित क्वेंटिन सेंटर के बाहर प्रवासी श्रमिकों ने हंगामा किया। लुंज पूंज व्यवस्था एवं खानपान को लेकर सड़क जाम भी किया. श्रमिकों का कहना था कि हम लोग 3 दिन पहले स्पेशल ट्रेन से सीतामढ़ी आए और अस्पताल में स्क्रीनिंग करा कर सीधे मध्य विद्यालय बरहरवा में रख दिया। 3 दिन बीत जाने के बावजूद सेंटर में जो सामान दिया जाता है आज तक नहीं दिया गया है बाद में सीओ एवं थानाध्यक्ष पहुंचकर मामला को शांत कराया। सीओ ने बताया सभी समुचित व्यवस्था की जा रही है.
Published by- vimal kishor singh

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live