जयनगर प्रखंड के बेल्ही पूर्वी पंचायत के कमलावाड़ी गॉव में शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन हुआ। ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन बैंक ऑफ बड़ौदा जयनगर के वरिष्ठ प्रबंधक संजीव कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा जयनगर के वरिष्ठ प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में अगर आप बचत नहीं करते हैं तो आप कर्जदार हो जाएंगे इसलिए बचत करना सीखें क्योंकि आज का बचत ही कल की मुस्कान है इसलिए इस मिनी शाखा में अपना खाता खुलवाकर आप बचत की राशि जमा कर सकते हैं। इस शाखा में प्रत्येक लाभार्थी को रूपए कार्ड मिलेगा जिससे आप जमा व निकासी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत भी खाता खोला जाता है। इसके तहत ग्राहक आधार कार्ड संख्या खातों से जोड़कर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का लाभ ले सकते हैं।उन्होंने लोगों को इस शाखा से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि बहुत सारी योजनाएं है जो इस ग्राहक सेवा केंद्र में उपलब्ध है। इसलिए आप सभी ऐसे योजनाओं का भरपूर लाभ उठावें। वहीं बेल्ही पूर्वी पंचायत के मुखिया नागेश्वर ठाकुर ने कहा कि ऐसी छोटी शाखा से गरीब मजदूरों को काफी मदद मिलेगी और अब वे लोग कुछ राशि बचत कर जमा भी कर सकेंगे। इस मौके पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संतोष कुमार साह,बेल्ही पूर्वी पंचायत के मुखिया नागेश्वर ठाकुर, सरपंच जदु ठाकुर, राम मनोहर साह, रविशंकर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।