अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज :- लॉकडौन में शराब की दुकान को केंद्र सरकार द्वारा खोलने के आदेश देने के खिलाफ अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर का चल रहा अनिश्चितत कालीन अनशन आज आठवे दिन समाप्त हुआ।प्रदेश के सामाजिक संस्था न्याय मंच,महाराणा प्रताप भामाशाह मंच,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा , अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा दल, राष्ट्रीय हिंदी एकता मिशन, तलाश,युवा विकास मंच आदि संगठनों व पटना जिला प्रशासन के विशेष अनुरोध पर आज आठवे दिन श्री राठौर ने अंततः अनशन समाप्त किया।संस्थाओं के पदाधिकारियो एवं चार वर्षीय बच्ची लाडो बानी पटेल के हाथों जूस पी अनशन समाप्त किया।
इस अवसर पर श्री राठौर ने कहा कि जिन सवालों को लेकर उनकी लडाई है वो आगे भी जारी रहेगी। कोरोना महामारी को देखते हुए वर्तमान स्थिति में जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि के आग्रह पर अनशन समाप्त किया ।वे समाज को तोड़ने वाले तत्वो के खिलाफ की उनकी लड़ाई अंतिम दम तक जारी रहेगी ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में मनोज लाल दास मनु,डॉ विनय कुमार सिंह उर्फ भैया बिहारी, राणा सिंह,नितेश सिंह,पी पी आनन्द
इंद्रजीत पटेल, अमर सिंह,
रत्नेश कुमार सिंह,मनोज कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह,सोनू कुमार, राजनाथ सिंह,प्रो राज कुमार सिंह, तन्मय राज आदि उपस्थित थे।