मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ खबर आ रही है लगभग 2.25 लाख नियाेजित शिक्षकों को लॉकडाउन के दौरान में हड़ताल पर रहे नियोजित शिक्षकों को सरकार ने एक और बड़ी राहत दिया है . अब लॉक डाउन के दौरान का वेतन भी हड़ताली शिक्षकों को देगी. शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दी है विभाग के तरफ से जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर इस बात का जिक्र है कि लॉक डाउन अवधि का वेतन भुगतान सभी शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों को किया जायेगा. विगत कुछ दिनों पहले ही वित्त विभाग ने लॉकडाउन के कारण जहां-तहां फंसे हुए अधिकारी व कर्मचारियों को राहत दी है। विभाग ने वैसे भी कर्मियों काे उपस्थित माना है, जो लॉकडाउन की अवधि में अपने कार्यालय में उपस्थित तो नहीं रहे, लेकिन बाहर से भी काम करते रहे। वहीं लोकल ट्रेन से यात्रा कर सचिवालय आने वाले कर्मियों काे भी 3 मई तक कार्यालय आने से छूट दी गई थी। उन कर्मियों की भी सैलरी नहीं कटेगी जो सरकारी कार्य या कार्यालय से अवकाश लेकर बाहर गए और लॉकडाउन के कारण वापस नहीं आ सके। लेकिन, वैसे कर्मचारी जो बिना अनुमति लिए अवकाश पर गए और फंस गए, उन्हें अवकाश स्वीकृत के बाद ही सैलरी मिलेगी।