बैगर राशन कार्डधारी ब्यक्तियों को मुफ्त में राशन देने के लिए डीलर को लिखा था पत्र।
आलोक वर्मा
सिवान जिले के रजौली में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के अंधरवारी पंचायत के मुखिया गौकरण पासवान से एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने पत्र जारी कर स्पष्टीकरण की माँग किया है।बताया जाता है कि मुखिया गौकरण पासवान के द्वारा अप्रैल माह में राशन बाँट रहे पीडीएस डीलर को अपने लेटर पैड पर लिखकर बगैर राशन कार्डधारी ब्यक्तियों को मुफ्त में राशन देने को लेकर डीलर को पत्र लिखा था।जो कि नियमानुकूल गलत है।जैसे ही मामला संज्ञान में आया वैसे ही एसडीओ चंदशेखर आजाद ने पत्र जारी कर स्पष्टीकरण की माँग किया और कहा कि आप यह स्पष्ट करें कि आपके द्वारा किस नियम के तहत गैर-राशन कार्डधारी ब्यक्तियों को मुफ्त में चावल देने के लिए अपने लेटर पैड पर अनुशंसा किया साथ ही एसडीओ ने यह भी कहा कि पत्र प्राप्ति के बाद दो दिनों के अंदर अपना पक्ष रखे अन्यथा आपके विरुद्ध पंचायतीराज अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अग्रेतर कार्यवाई हेतु वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा।