आलोक वर्मा
सिवान के रजौली में सोमवार की रात्रि को रजौली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के भाईजी भीता गाँव मे छापेमारी कर हत्या के मामले में फरार चल रहे हत्यारोपी विकास कुमार को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या के नामजद आरोपी अपने घर पर आया हुआ है इसी सूचना के आलोक में एसआई संजय कुमार सिन्हा के साथ जिला पुलिस बल की एक टीम का गठन किया गया और रात्रि में ही भाईजी भीता गांव में छापेमारी कर विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है।विकास पिछले 10 महीनों से फरार चल रहा था।विकास अपने साथियों के साथ मिलकर सतगिर गाँव के मनोज यादव की बेरहमी से निर्मम हत्या कर शव को भंडरा डैम में शरीर पर पत्थर बांधकर फेंक दिया था।जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस और एसटीएफ के जवानों ने गोताखोर के मदद से शव को बरामद किया था।