अपराध के खबरें

कंटेंटमेंट एरिया में पुलिस गश्त हुई तेज


मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

कंटेंटमेंट एरिया की व्यवस्था का अधिकारियों ने लिया जायजा,दिए कई निर्देश 

विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मई,20 )। विधापतिनगर प्रखंड अंतर्गत बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत के युवक के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जहां प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर पहले से ही था। वहीं जिले के रोसड़ा व हसनपुर के छह लोगों की कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार से प्रशासनिक चहलकदमी और बढ़ा दी गयी है। मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर इलाके में लगातार माईकिंग के जरिए सभी लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है।वहीं अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित क्षेत्रों में लोगों द्वारा किए जाने वाले गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु ड्रोन कैमरे द्वारा निगहबानी करवायी जा रही है ।प्रतिबंधित क्षेत्रों की सीमाओं का जायजा लेते अधिकारियों ने शुक्रवार को दिनभर सील की गयी सीमाओं पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को विशेष एहतियात बरतने को निर्देशित किया।साथ ही सुरक्षा के मापदंडों के मद्देनजर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिदिन क्षेत्र को सेनिटाइज करने व घर-घर जाकर सभी आवासित लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट जिला प्रशासन को अपडेट करते रहने को निर्देशित किया है। अधिकारियों  ने क्षेत्र के लोगों से इस महामारी के समय में विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी है।

दूसरे प्रदेशों से आएं 168 लोगों को किया गया कोरोन्टाईन

राज्य के बाहर से आएं 168 लोगों को प्रखंड स्तरीय कोरेनटाईन सेंटर कोरेनटाईन करने की बात सीओ अजय कुमार ने बतायी । उन्होंने बताया कि सभी कोरेंन्टिन  किए गए लोगों को डिग्निटी कीट का भी वितरण कर दिया गया है ।प्रखंड में बनाएं गए कोरेंन्टाईन सेंटर में वैकल्पिक शौचालय की व्यवस्था प्रवासियों की संख्या बल को देखते हुए की जा रही है। साथ ही चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की गयी है।पीएचसी प्रभारी डा.डी.एन.महतो ने बताया कि सभी 168 कोरेंन्टिन लोगों की नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।इसमें से तीन लोगों को सर्दी,जुकाम,बुखार आदि है।इनके स्वास्थ्य का लगातार अध्ययन किया जा रहा है।साथ ही विभाग को रिपोर्ट तलब कर दी गयी है।

#* पुलिस गश्त हुई तेज

प्रशासनिक चौकसी के दरम्यान कंटेंटमेंट एरिया में लागू नियमों को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने की हिदायत दी है।इधर बीडीओ प्रकृति नैयनम व सीओ अजय कुमार, प्रभारी थानाध्यक्षमहानंद सोरेन,एसआई अरविंद कुमार सिंह,दूधनाथ साह,एएसआई सुनील कुमार राय,राकेश दुबे,संजय कुमार सुमन,राधा मोहन पासवान आदि ने मऊ बाजार का निरीक्षण करते हुए दुकानदारों को हर हाल में अपने अपने प्रतिष्ठानों को अगले आदेश तक बंद रखने की बात कहीं है।आदेश का पालन नहीं करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पदमाकर लाला की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live