अपराध के खबरें

गंडक नदी में एक युवक की डूबने से हुई मौत


शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट 

वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मई,20 )। नदी में डुब जाने एक बच्चे की हुई मौत । मिली जानकारी के अनुसार वारिसनगर प्रखंड में आज हाँसा के राजघाट पर नहाने गए युवक की पैर फिसलने से गहरे पानी मे चला गया जिससे डूब गया । साथ गए बच्चें द्वारा हल्ला करने पर लोंग पहुँचें तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी । मृत बच्चे करीब10 साल का था और उसका नाम साहिल कुमार उर्फ छोटू बताया जा रहा है जिसका घर लैरिया बाजार, दलसिहसराय था परन्तु वह अपने ननिहाल में हीं रहता था । नाना उमेश साह का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट सम्प्रेषित । 
Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live