डॉ समेत कई लोगों पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप
मिथिला हिन्दी न्यूज :-गोविंदपुर, नवादा-: गोविंदपुर सीएचसी के एएनएम गुप्ता लक्ष्मी गोपाल ने डॉक्टर मनीष कुमार, टेक्नीशियन रंजन कुमार रंजन, लिपिक अनिल कुमार,चपरासी (सेवक) अरविंद कुमार पर गाली गलौज और अपशब्द बोलने तथा अभद्र व्यवहार करने को लेकर थाने में लिखित आवेदन देकर चारों के विरुद्ध शिकायत दर्ज की है। शनिवार को ईद मे शांति बनाए रखने के लिए थाना परिसर में वीडियो सीओ थाना प्रभारी और प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया प्रमुख प्रतिनिधि एवं मुस्लिम समुदाय के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे , बैठक के समय ही एएनएम रोती हुई थाना पहुंची। पीड़ित नर्स ने रोते हुए थाना प्रभारी को आवेदन दी। लिखित आवेदन के अनुसार आरोपी मनीष कुमारऔर रंजन कुमार रंजन बुलाने पर थाना पहुंचा लेकिन दो व्यक्ति अनिल कुमार और अरविंद कुमार फरार हो गया। बैठक में सभी लोगों के बीच मनीष कुमार से पूछताछ किया गया। मनीष कुमार ने गलती को स्वीकार करते हुए बताया कि सेवक अरविंद कुमार के द्वारा अपशब्द का इस्तेमाल किया जाता है। वही सभी पदाधिकारी और प्रतिनिधियों ने इस तरह हरकत करने वालों का कार्रवाई करने की बात कहा गया ताकि सभी नर्स सुरक्षित रह सके। बताते चलें कि मनीष कुमार की इस तरह की हरकतो से सभी नर्स परेशान है। कई बार इस तरह की हरकतें का समाचार प्रकाशित भी किया गया है। लेकिन आज तक विभागीय कार्रवाई नहीं की गई जिसको लेकर मनीष कुमार का मंसूबा बढ़ता चला जा रहा है।वही थाना प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के अनुसार जांच पड़ताल करने के बाद कानूनी कार्रवाई करने की बात कहीं गई।