मिथिला हिन्दी न्यूज :- जिला समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार 23 मई को वरीय पदाधिकारी आईसीडीएस राजीव रंजन सिंहा, जिला जन शिकायत पदाधिकारी समस्तीपुर के अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरीय पदाधिकारी द्वारा आईसीडीएस अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान वरीय पदाधिकारी के द्वारा पीएमएमभीवाई, एमकेयूवाई, एनएनएम अंतर्गत सभी बैक लॉग को 31 मई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सेविका/सहायिका रिक्ति के विरुद्ध चयन हेतु विज्ञापन का प्रस्ताव भेजने तथा अप्रशिक्षित सेविका को अविलम्ब दो दिवसीय प्रशिक्षण देकर केंद्र संचालित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ममता वर्मा, स्वस्थ भारत प्रेरक अतुल दास, डीटीओ केयर इंडिया अभिकल्प मिश्रा, जिला समन्वयक पीएमएमभीवाई कुमारी स्वाति, जिला समन्वयक एनएनएम निशु कुमारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समस्तीपुर उपस्थित थीं।