मिथिला हिन्दी न्यूज :- मोरवा /समस्तीपुर प्रमुख स्मिता शर्मा की अध्यक्षता एवं बीडीओ शिव शंकर राय, ताजपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार की उपस्थिति में कोरोना महामारी को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में सोशल डिस्टेंस के साथ विभिन्न आइसोलेशन सेंटरों में उत्पन्न हो रही अव्यवस्था को दूर करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही समन्वय बनाकर काम करने,आइसोलेशन सेंटर पंचायत में बनाकर, गांव एवं पंचायत में आनेवाले प्रवासी मजदूरों की सूचना देकर आइसोलेशन केन्द्र भेजना, पंचम वित्त आयोग की राशि का आवश्यक कार्य में खर्च करने का निर्देश दिया गया। मुखिया फूलन कुमार सिंह, शिव दयाल सहनी, राजीव रंजन, पूजा देवी, प्रवीण कुमार, संतोष शर्मा, मधु देवी, अरविंद कुमार राय, उमेश झा, कमलेश सहनी आदि ने बैठक को संबोधित किया।