योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन में वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव से दबंगई करके चेक पर हस्ताक्षर करा लिया जाता है और उन्हें शुरू में कुछ प्रलोभान दे दिया जाता है कि आपको कुछ प्रतिशत राशि दी जाएगी।
मुखिया पति राम आशीष यादव के बड़े राजनेताओं के संबंधों के कारण इस मामले की जांच पर वार्ड सदस्य भूवनी देवी एवं वार्ड सचिव प्रीति देवी ने जिलाधिकारी से न्याय नहीं मिलने की जताई है आशंका
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मई,20 )। खानपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज दिनमनपुर उत्तरी में वार्ड संख्या 4 भानपुर गांव निवासी वार्ड सदस्य भुवनी देवी एवं उनके वार्ड कि वार्ड सचिव प्रीति देवी ने अपने मुखिया रेणु यादव के पति रामाशीष यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दिए गए शिकायत पत्र में वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव ने मुखिया पति पर अपनी मनमर्जी से सभी फैसले लेने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मुखिया पति रामाशीष यादव दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं । पूरे ग्राम पंचायत में किस वार्ड में कौन सा और क्या योजना पर काम होगा वह स्वयं तय करते हैं। इन योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन में वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव से दबंगई करके चेक पर हस्ताक्षर करा लिया जाता है और उन्हें शुरू में कुछ प्रलोभान दे दिया जाता है कि आपको कुछ प्रतिशत राशि दी जाएगी। जिसके बाद कम पढ़े लिखे एवं और संवैधानिक पदों की कम जानकारी होने के कारण वार्ड सदस्य मुखिया के आगे बेबस नजर आते हैं और अपने वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का चेक भी हस्ताक्षर कर उन्हें सुपुर्द कर देते हैं।
वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव ने बताया कि ग्राम पंचायत के सभी निधियों से प्राप्त एवं सभी क्रियान्वित योजनाओं की फाइलों को घंटा पूर्वक जांच आ जाए तो बहुत बड़े वित्तीय गवन एवं धांधली का पता लगेगा लेकिन मुखिया पति राम आशीष यादव के बड़े राजनेताओं के संबंधों के कारण इस मामले की जांच पर वार्ड सदस्य भूवनी देवी एवं वार्ड सचिव प्रीति देवी ने न्याय नहीं मिलने की आशंका जताई है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma