26/5/2020
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/मंगलवार को जैसे ही मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया वैसे ही बच्चों में एक गजब का उत्साह देखने को मिला.कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. रीगा थाना क्षेत्र के रामपुर गंगौली गांव का रहनेवाला रितिक राज अपने उच्च विद्यालय में सबसे अधिक अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है. बधाई देने वाले लोगों का आना जाना भी शुरू हो गया है. किसान राकेश कुमार सिंह एवं कुशल गृहिणी के साथ एक अच्छी शिक्षिका संजू देवी का द्वितीय पुत्र रितिक राज ने अपने माता पिता के साथ पूरे गांव का भी नाम रोशन किया है. आगे की पढ़ाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मेरा लक्ष्य बैंक पीओ बनने का है, उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ अपने गुरुदेव अभय कुमार सिंह को देते है.
मिथिला हिन्दी न्यूज उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है