पटना मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के राजधानी पटना में अखिल भारतीय मकान मालिक किराएदार सामंजस्य मंच के तहत पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग के सामने चलंत विमर्श का आयोजन किया गया जिस विमर्श में शारीरिक दूरी रखते हुए सभी की उपस्थिति हुई मकान मालिक , किराएदार , दुकानदार , विद्यार्थी , हॉस्टल मालिक , लाज मालिक इत्यादि शामिल हुए इस चलंत विमर्श की अध्यक्षता मंच के संयोजक सह अध्यक्ष डॉ सुंदरकांत चौधरी ने किया जिसमें सर्वसम्मति से इस मंच के माध्यम से आए दिन समस्या ना आए उस पर कई प्रकार के विचारों का आदान प्रदान किया गया साथ ही समस्या से समाधान की ओर कैसे हम लोग आगे बढ़े प्रलयंकारी महामारी से मकान मालिक किराएदार के संघर्ष से कैसे निपटे इस पर कई प्रकार की सुझावें दी गयी । चुंकि इसका मुख्य उद्देश्य परस्पर सहयोग भाईचारा एवं सद्भावना है मंच के महासचिव दीपक कुमार ने संख्या बढ़ाने पर जोड़ दिया तथा इस बातों से केंद्र सरकारों को भी अवगत कराने की बात कही मंच के सह संयोजक श्री मनोज कुमार जी ने भी अपनी बातों को बड़ी संजीदगी से रखा वहीं मंच के सचिव गणितज्ञ रूपेश कुमार ने मंच की ओर से समस्या का समाधान कैसे हो उस पर सरकार अपनी राय दें साथ ही संगठन में पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने तथा अनुशासन पर बल दिया वहीं मंच के कोषाध्यक्ष श्री विपिन कुमार ने मंच की मजबूती कैसे हो ,उसके लिए उन्होंने एक प्रोग्रेस चार्ट बनाया मंच के लेखाध्यक्ष श्री एन के मिश्रा जी ने संपर्क अभियान पर अपने विचार मजबूती से रखें ।इनके अतिरिक्त ओंकार नाथ शर्मा , एम के पांडे , राम सिंह , संजय कुमार सिंह , इंजीनियर भारतेंदु मिश्रा , पवन कुमार मिश्रा , पंकज कुमार , मिट्ठू कुमार , राजन कुमार , अनु सिन्हा , गिरिजा सिंह , अनुपम श्रीवास्तव , शैलेश कुमार इत्यादि शामिल हुए ।