मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय :- नेपालऔर बिहार के कई जिलों में मंगलवार रात करीब 11 :40 बजे पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये बिहार के कई जिलों में महसूस किया गया है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई है. हालांकि अभी तक कही से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.नेपाल के समाचार पत्रों के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल के सुंदरवती से दो किलोमीटर दूर था. भूकंप की सूचना कई लोगों ने ट्विटर पर साझा की.भूकंप के झटके बिहार और और नेपाल में महसूस किए गए. भूकंप आने के बाद कई क्षेत्रों में हलचल मच गई. लोग अपने-अपने घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर आ गए.वहीँ बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए.