मुजफ्फरपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 मई,20 )। मुजफ्फरपुर गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टाॅल प्लाजा के समीप एनएच 57 पर एक बाइक सवार युवक बाइक से गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे एनएचएआई के एम्बुलेंस से एसकेएमसीएच भेजा गया । जहाँ रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । जानकारी के अनुसार पटना निवासी अमरेश कुमार व सावन कुमार पटना से सुपौल जा रहे थे । बाइक पर पीछे बैठे सावन कुमार अचानक चलती बाईक से गिर पड़ा। सडक़ पर गिरने से उसके सर में गंभीर चोट लगी आनन फानन में बाईक चला रहे अमरेश कुमार चिल्लाने लगा । टाॅल प्लाजा पर खड़े गश्ती कर रहे गायघाट पुलिस ने एनएचएआई के एम्बुलेंस से एसकेएमसीएच भेजा।
बताया जा रहा है कि दोनों सुपौल में एसबीआई बैंक के कर्मचारी है, वह पटना स्थित अपने घर से सुपौल जा रहे थे । लोग आशंका जता रहे हैं कि आंख लगने की वजह से यह घटना घटी है । पीछे बैठे सावन कुमार हेल्मेट नहीं पहना हुआ था । समाचार लिखे जाने तक इस मामले में गायघाट थाना में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रियरंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma