अपराध के खबरें

युवाओं ने गांव को सेनेटाइज कर लॉक डाउन का पालन करने की अपील की

पप्पू कुमार पूर्वे 

जैसे-जैसे चाइनीज कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब जब पूरे देश में लॉक डाउन है। सरकार द्वारा सभी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से गांव के लोग साफ सफाई को लेकर चिंतित नजर आ रहे है। इन सबके बीच दरभंगा जिला के अंतर्गत केवटी ब्लॉक नयागांव पूर्वी पंचायत के फुलकाही गॉव के वार्ड नम्बर 12 और 13 श्री सरस्वती पुस्कालय कमिटी के युवाओं ने अपने पॉकेट खर्च से पूरे गांव को सैनिटाइज कर लोगों को बड़ी राहत दी। सरोज महतो की अध्यक्षता में गॉव को सेनेटाइज किया गया।युवाओं का कहना है कि जनप्रतिनिधि के तरफ से कोई सेवा नही मिल रहा है। गांव में कभी भी साफ-सफाई के नाम पर फूटी कौड़ी भी खर्च नहीं की गई है। इस दौरान युवाओं ने अपने वार्ड की गलियों,सड़को तथा अन्य जगहों को सेनेटाइज किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को वैश्विक महमारी बन चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के तरीके बताए। युवाओं ने बार-बार साबुन से हाथ धोने के साथ ही घर पर ही बने रहने की अपील की। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने को कहा। ग्रामीणों ने भी युवकों का साथ देते हुए नालियों की सफाई की रसायन का छिड़काव किया। युवाओं ने कहा कोरोना की लड़ाई को मिलकर जीतना होगा।इस नेक कार्य में डॉ कृष्णा कुमार,चंदन कुमार, रवीश कुमार, पुष्पम कुमार, कृष्णा कुमार, ,दीपक कुमार यादव,विकास कुमार मंडल,सोनू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live