तीन महीनें तक का छात्रों के कमरे का किराया, प्राइवेट स्कूल की फ़ीस और बिजली बिल माफ़ करने का आदेश जारी करे बिहार सरकार : हिमांशु
इस वक़्त बिहारी छात्र अपनी सरकार की तरफ़ काफ़ी उम्मीद भरी नज़रों से देख रहे हैं।
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 म ई,20 )। कोरोना से बचाव के लिए लागु किये गए लॉक डाऊन के कारण अर्थव्यवस्था बुरी तरह पटरी से उतर चुकी है। तमाम तरह के उद्योग धंधे बंद होने के कारण लॉक डाउन का सबसे ज़्यादा असर गरीब, मजदूर तथा आम लोगों पर पड़ा है। लॉक डाऊन के कारण लोग अपने नीजी जीवन में भी आर्थिक संकट के दौर से गुज़र रहे हैं। 'आप' की छात्र विंग सीवाईएसएस के बिहार संरक्षक व नालंदा के डिहरी से निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने इस विषय पर बिहार सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए तीन महिने तक का छात्रों के कमरे का किराया, प्राइवेट स्कूल की फ़ीस और बिजली बिल माफ़ करने के मांग को उठाया है।
श्री सिंह ने प्रेस ब्यान जारी कर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा है कि आज वैश्विक महामारी के दौर में सबसे ज़्यादा परेशान गरीब, मजदूर और आम लोग हैं। तमाम तरह के आर्थिक स्त्रोत बंद हो जाने के कारण इनकी स्थिति अत्यंत दयनीय है। ऐसे समय में बिहार सरकार को आगे आकर इन लोगों की जहाँ तक बन सके मदद करनी चाहिए। तत्काल तौर पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को छात्रों के कमरे का किराया, प्राइवेट स्कूल की फ़ीस और बिजली बिल माफ़ करने का आदेश जारी करना चाहिए। इस वक़्त बिहारी अपनी सरकार की तरफ़ काफ़ी उम्मीद भरी नज़रों से देख रहे हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma