अपराध के खबरें

शिवहर में चौथा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला


प्रवासी श्रमिकों की संख्या बढ़ने से आंकड़ा 376 के पार


17 मई 2020
विमल किशोर सिंह
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
शिवहर/जिले में एक करीब 25 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. पॉजिटिव मरीज डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र के एक गांव का है. वह गुजरात से लौटा था. संदेह होने पर उसे अलग से बने क्वारेंटिन कैंप में रखा गया था. पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि शनिवार को जिला प्रशासन के द्वारा की गई. लगभग पाँच दिन पूर्व मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इसे आइसोलेट किया गया है. मालूम हो कि इससे पूर्व शिवहर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिसमें एक को डीएम के अनुशंसा पर एन एम सी एच पटना में ईलाज के लिए भेजा गया था. शेष दो मरीज शिवहर में आइसोलेट है. जिलाधिकारी ने बताया कि आइसोलेट दोनों मरीज का सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा गया है. वहीं जिले के पुरनहिया प्रखंड क्षेत्र में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को 15 प्रवासी श्रमिकों के पहुंचने से प्रवासी श्रमिकों की कुल संख्या 376 पहुंच गई है. सोनौल सुल्तान क्वारेंटिन सेंटर पर 153 तथा बसंत जगजीवन मध्य विद्यालय स्थित क्वारेंटिन सेंटर पर 126 तथा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 23 प्रवासी मजदूरों क्वारेंटिन किया जा रहा है. प्रवासी श्रमिकों की बढ़ रही संख्या के कारण इन्हें आवासीत करने के लिए अब प्रखंड स्तर पर तीसरा क्वारेंटिन सेंटर चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अंचलाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि पंचायत स्तर पर संबंधित पंचायत के मुखिया की जिम्मेदारी बनती है कि पंचायत अंतर्गत स्थित विद्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाए इसके अलावा अशोगी मध्य विद्यालय स्थित पंचायत स्तरीय क्वारेंटिन सेंटर पर दो दिनों के अंतराल पर प्रवासी श्रमिकों की संख्या 22 हो गई है. जानकारी के अनुसार ऐसे भी प्रवासी श्रमिक पंचायत में पहुंच रहे हैं जिनकी पुष्टि प्रशासनिक रूप से नहीं की जा रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live