{मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय}
शिवहर/पुरनहिया प्रखंड के अभिराजपुर बैरिया पंचायत की मुखिया रुबी देवी ने जिला प्रशासन द्वारा कोरोना रोकथाम को लेकर चल रहे क्वारेंटाइन सेंटरों के संचालन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बुधवार से अपने आवास पर ही आमरण अनशन शुरू कर दिया है. मुखिया का आरोप है कि बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन के तमाम निर्देशों की प्रशासन द्वारा खुल्लमखुल्ला धज्जियां उड़ाई जा रही है. मुखिया ने बताया कि उनके द्वारा एक मुखिया के नाते बार बार मांग की जा रही है कि उन्हें पंचायत क्वारेंटाइन सेंटर पर दिए गए अधिकारों की जानकारी दी जाए. परन्तु कई बार पत्राचार करने के बाद तथा पदाधिकारियों से मुलाकात करने के बाबजूद भी मुझे स्पष्ट नहीं किया गया.अनशन पर बैठने के बाद एसडीएम एवं एसडीओपी द्वारा वेलकम कीट का वितरण किया गया है. मुखिया रुबी देवी ने कहा कि उनका संघर्ष पंचायत से निकलकर पूरे जिले के क्वारेंटाइन सेंटर पर उत्पन्न कुव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शुरू हो गया है.उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि शिवहर जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.