मिथिला हिन्दी न्यूज :- दलसिंहसराय (समस्तीपुर) - दलसिंहसराय अनुमंडलाधिकारी श्री ज्ञानेंद्र कुमार द्वारा दलसिंहसराय प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में सोशल डिस्टेनसिंग का पुरी तरह पालन करते हुए बुधवार को अनुमंडलाधिकारी श्री ज्ञानेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बढते संक्रमण के रोकथाम हेतु बनाये गये कोषांगों के प्रभारियों व प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक आहुत की गई। बैठक में दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र में बनाये गये सभी कॉरेनटाईन कैम्पों में प्रवासी लोगों के रहने की क्षमता व रह रहे प्रवासी मजदूरों की बेडों की संख्या एवं पेयजल की व्यवस्था इत्यादि की जानकारी संबंधित प्रभारियों से ली गयी। साथ ही साथ एसoडीoओo ने कैम्पों में प्रतिदिन साफ सफाई व सेनेटाइजेशन का आदेश दिया। वहीं बीoआरoपीo मध्याह्नन भोजन के प्रभारी को सभी कैम्पों में रह रहे प्रवासी मजदूरों के नाश्ता, भोजन इत्यादि की समुचित व्यवस्था ससमय करने का आदेश दिया। साथ ही साथ अनुमंडलाधिकारी ने यह भी कहा कि अगर कोई समस्या दिखाई देती है तो स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से शीघ्र संपर्क स्थापित कर उसका ससमय समाधान निकालें ताकि कैम्पों में आवासित प्रवासी लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े, इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में हम सबों का यह पहला कर्तव्य बनता है कि सभी लोग आगे बढ़कर जरूरतमंदों की तहे-दिल से सेवा करें।