मिथिला हिन्दी न्यूज :- मोरवा प्रखंड क्षेत्र निकसपुर कॉलेज के निकट ताजपुर पुलिस एएसआई भगवान सिंह के नेतृत्व में वाहन का चेंकिग किया गया।लॉकडाउन में बात वजह बिना हैमलेट व कागजात के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।पुलिस को देखते ही कई बाइकर्स बाइक को लौटा लेते थे।करीब आधे दर्जन से अधिक बाइक का कागजात चेक किया गया।हैलमेट चेक किया गया।हैलमेट नहीं रहनेवालों को डांट फटकार कर अगली बार पकड़े जाने पर कारवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वही एक गाड़ी पर एक ही आदमी को जाने की सलाह देते हुए सभी बाइकर्स को छोड़ा गया!