अपराध के खबरें

मेजरगंज बाजार में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं करते दिखे लोग


20 मई 2020

विमल किशोर सिंह

(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय को जिला प्रशासन द्वारा रेड जोन बनाए जाने के बाबजूद बुधवार को मेजरगंज बाजार ग्राहकों से खचाखच भरा रहा.पूरे बाजार में कहीं भी सामाजिक एवं शारिरिक दूरियों का पालन होता नही दिख रहा था. बल्कि पहले से अधिक भीड़ दूकानों पर थी. लगभग 70 प्रतिशत दूकानें दिन के एक बजे खुले दिखे. वहीं प्रखंड प्रशासन द्वारा लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र से सोशल डिस्टेन्सिंग बनाने की अपील किया जा रहा था. साथ ही लोगों से खुद की सुरक्षा स्वयं करने तथा दुकानदारों को ग्राहकों से संपर्क नहीं करने को कहा जा रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासियों का आगमन हुआ है और हो भी रहा है.प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बने एक दर्जन से अधिक क्वारेंटिन सेंटर प्रवासी श्रमिकों से भरा हुआ है.डॉ.के के झा बताते हैं कि जितने भी लोग क्वारेंटिन सेंटर में हैं उससे कहीं अधिक होम क्वारेंटिन में हैं.जिन्हें होम क्वारेंटिन में रहने की सलाह दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि होम क्वारेंटिन वाले लोग अधिकतर गांव में घूमते नजर आते रहते हैं. थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने बताया कि 10 अतिरिक्त पुलिस बल जिला से भेजा गया है. थाना में पुलिस बल प्रयाप्त है.परन्तु लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी अपनी जबाबदेही बखूबी निभाना चाहिए. वहीं जदयू के बथनाहा विधानसभा सभा के मिडिया प्रभारी मनिष परमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना हमारा कर्तव्य भी बनता है संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय भी है, मुंह पे मास्क लगाएं, सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें. उन्होंने लोगों के स्वस्थ रहने की कामना भी की.

Published by- Vimal Kishor Singh

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live