चंदन कुमार मिश्रा
मिथिला हिन्दी न्यूज :-दरभंगा जिला के बहेडी़ प्रखंड के गंगदह शिवराम पंचायत के गंगदह ग्राम के मुख्य मार्ग पर दो तीन फीट पानी बिना बारिश का हमेशा लगा रहता है जिससे परेशान होकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को लगातार दो तीन घंटा तक जाम कर दिया । आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि 200 मीटर तक लगातार 2 से 3 फिट तक पानी हमेशा लगा रहता है जिससे पूरे ग्रामीण उसी मुख्य मार्ग से निकलते हैं लेकिन पानी के वजह से पूरे ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया है आक्रोशित ग्रामीणों ने आवेदन देकर सभी प्रशासन को थक चुके थे अंत में उन्हें कोई रास्ता नहीं दिखाई दिया जिससे आक्रोशित होकर मुख्य सड़क को ही जाम कर बैठा दो-तीन घंटा के बाद अंचलाधिकारी श्री विमल कुमार सह बहेरी थाना अध्यक्ष श्री राजन कुमार ने अपने पूरे दलबल के साथ आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिलाया और कहा के जल्द ही सड़क को मरम्मत किया जाएगा।