अपराध के खबरें

बिहार के मछुआरें भाई को मछली का बीज मिले आधे दामों पर: मत्स्य जीवी मंत्री रूपा सहनी


कोरोना  महामारी को लेकर लॉक डॉउन हो जाने के कारण इन सभी गरीब मछुआरों का काम बंद हो गया जिस  कारण इन लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गया  है 

विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मई,20 )। समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड के प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक समिति के मंत्री श्रीमती रूपा सहनी  के अध्यक्षता में समिति कार्यालय पर करोना को लेकर सामाजिक दूरी बनाते हुए   हुई जिसमें निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए । प्रस्ताव कोरोना महामारी को लेकर समिति के गरीब मछुआ सदस्यों को मछली मारने मछली बेचने मछली पालन करते थे। कोरोना  महामारी को लेकर लॉक डॉउन हो जाने के कारण इन सभी गरीब मछुआरों का काम बंद हो गया जिस  कारण इन लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गया  है केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार से मांग करते हैं कि मछुआ समाज को मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड के माध्यम से आर्थिक राहत दिया जाए एवं सरकारी राजस्व को माफ करते हुए तत्काल प्रखंड स्तर पर  मत्स्य पालकों  को आधे दर पर बीज उपलब्ध कराया जाए ताकि  मत्स्य पालक आर्थिक मानसिक शारीरिक रूप से जीवित रह सके प्रस्ताव संख्या 2: बिहार मत्स्य जीवी सहकारी संघ के निदेशक सह  जिला अध्यक्ष मछुआ संघ निदेशक जिला सहकारिता कोऑपरेटिव बैंक गोहीं पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सहनी पर राजनीति  साजिश कर के गोही पंचायत के प्रभारी सचिव जगदीश पासवान द्वारा दलित उत्पीड़न का केस किया गया है जबकि उक्त पंचायत सचिव का पंचायत विकास मद का  सरकारी राशि 14 लाख रुपए गवन करने एवं गरीबों द्वारा राशन कार्ड बनाने के नाम पर  हजारों  हज़ार रुपया लेने का आवेदन प्रखंड से लेकर जिला पदाधिकारी तक   कार्रवाई के लिए दिया गया है  परन्तु कार्रवाई तो दूर आवेदन ही गायब हो गया? सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने गोहि पंचायत के मुखिया पर दलित उत्पीड़न का झूठे केस का निंदा प्रस्ताव पास करते हुए शासन एवं बरीय प्रशासन से मांग करती है कि इस झूठे केस को वापस करें नहीं तो समस्तीपुर जिला ही नहीं पूरे बिहार के मल्लाह समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे जिसकी सूचना मीडिया के माध्यम से शासन, प्रशासन मीडिया को दिया जा रहा है  मौके पर कार्यकारिणी सदस्य हरेराम सहनी, शत्रुघन सहनी, तेतरी देवी, लाल बाबू सहनी, रामचंद्र सहनी, सत्तू सहनी , एवं मछुआ संघ के 100 से अधिक सदस्य उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live