मिथिला हिन्दी न्यूज :- दरभंगा के बहेड़ी पंचायत समिति प्रेम माया देवी के पघारी स्थित निवास स्थान पर शुक्रवार को विश्व परिवार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में गरीब विधवा और नि:सहायों के बीच भोजन की सामग्रियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना को आत्मसात कर पीड़ितों की सेवा करना ही परिवारिक एकता का परिचायक है ।भुखमरी के शिकार गरीबों को अन्न दान किया जाना ईश्वर की सेवा है। इस अवसर पर अधिवक्ता प्रकाश झा, घनश्याम चौधरी, प्रवीण झा, गणेश साह व सोमनी देवी ने भी गरीबों के बीच राहत वितरण किया। राहत सामग्री में चावल ,आलू, सोयाबीन, सरसों तेल, दाल व नमक दिया गया। नूरिया खातून , ठकनी देवी, दुखिया देवी, जगतारनी देवी, दिव्यांग मोहम्मद ताहिर ,कमल दास, बिल्टी देवी सहित कई अन्य लोग राहत सामग्री पाकर प्रसन्न देखी गई।Published by mithila hindi news team