शाहपुर पटोरी (मिथला हिंदी न्यूज़)वैश्य पोद्दार महासभा के प्रखंड अध्यक्ष संतोष पोद्दार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर "केशोरपुर की निर्भया" के रेपिस्टों व हत्यारों को यथाशीघ्र सजा दिलाये जाने की मांग की । बताता चलुं की विगत 6 मई की रात्री केशोपुर थाना सकडा निवासी सुखदेव पोद्दार की 22 वर्षिय पुत्री निर्भया की हत्या कर दी गई थी । निर्भया की लाश अर्द्धनग्न अवस्था में घर से लगभग दो किलोमीटर दुर चंदनपट्टी हाईस्कुल के पास मक्के के खेत से प्राप्त हुई थी । उक्त मामले में चांदपुर चिकनौटा निवासी रामविलास राय का पुत्र गंजेश उर्फ संतोष की गिरफ्तारी कर पुलिस ने अपनी इतिश्री समझ ली है । लेकिन उक्त घटना से समाज में रोष है | इसी के मद्देनजर वैश्य पोद्दार महासभा के मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष सह समस्तीपुर जिला मीडिया प्रभारी संतोष ने सीएम,डिप्टी सीएम,होम सेक्रेटरी बिहार,डीजीपी बिहार,डीएम मुजफ्फपुर व एसपी मुजफ्फरपुर को पत्र लिखकर "केशोपुर की निर्भया" हत्याकांड की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच के द्वारा छुपे हुए अपराधियों को सजा दिलाने की मांग की है ।