अपराध के खबरें

रेपिस्टों व हत्यारों को यथाशीघ्र सजा दिलाये जाने की मांग की

अमित कुमार यादव

शाहपुर पटोरी (मिथला हिंदी न्यूज़)वैश्य पोद्दार महासभा के प्रखंड अध्यक्ष संतोष पोद्दार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर "केशोरपुर की निर्भया" के रेपिस्टों व हत्यारों को यथाशीघ्र सजा दिलाये जाने की मांग की । बताता चलुं की विगत 6 मई की रात्री केशोपुर थाना सकडा निवासी सुखदेव पोद्दार की 22 वर्षिय पुत्री निर्भया की हत्या कर दी गई थी । निर्भया की लाश अर्द्धनग्न अवस्था में घर से लगभग दो किलोमीटर दुर चंदनपट्टी हाईस्कुल के पास मक्के के खेत से प्राप्त हुई थी । उक्त मामले में चांदपुर चिकनौटा निवासी रामविलास राय का पुत्र गंजेश उर्फ संतोष की गिरफ्तारी कर पुलिस ने अपनी इतिश्री समझ ली है । लेकिन उक्त घटना से समाज में रोष है | इसी के मद्देनजर वैश्य पोद्दार महासभा के मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष सह समस्तीपुर जिला मीडिया प्रभारी संतोष ने सीएम,डिप्टी सीएम,होम सेक्रेटरी बिहार,डीजीपी बिहार,डीएम मुजफ्फपुर व एसपी मुजफ्फरपुर को पत्र लिखकर "केशोपुर की निर्भया" हत्याकांड की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच के द्वारा छुपे हुए अपराधियों को सजा दिलाने की मांग की है ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live