मनरेगा योजना से सभी मजदूरों को एक महीने का भत्ता की गारंटी करे सरकार : महावीर पोद्दार
उजियारपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज 10 मई, 20 ) । भाकपा-माले प्रखंड कमेटी की बैठक मालती में लॉक डाउन का पालन करते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में की गई। बैठक के शुरूआत में प्रथम स्वतंत्रता आन्दोलन 10 मई 1857 के शहीदों और कोरोना त्रासदी के कारण शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 12 मई से 20 मई के बीच उजियारपुर के विभिन्न पंचायत में अपने-अपने घर पर धरना देकर प्रत्येक परिवार को राशन कार्ड देने, मनरेगा योजना के तहत एक महीने का प्रत्येक मजदूरों को भत्ता देने, पीला राशन कार्डधारी को मुफ्त में केवल पाँच किलो राशन दिए जाने पर कड़ी आपत्ति करते हुए परिवार के प्रत्येक सदस्यों को पाँच किलो के हिसाब से राशन देने, उजियारपुर प्रखंड में वृक्षारोपन के नाम पर फर्जी निकासी की उच्चस्तरीय जाँच कराने, पीएचईडी विभाग द्वारा नल-जल योजना में जेई के मिलीभगत से घटिया निर्माण पर रोक लगाने, आंगनबाड़ी मरम्मतीकरण के नाम पर प्रखंड के बीडीओ द्वारा बीस लाख रुपये गबन की उच्चस्तरीय जाँच कराने, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में करोड़ों के घोटाला की जाँच कराने और पंचम राज्य वित्त आयोग की राशि से ग्राम पंचायत को कोरोना के वास्ते खर्च की गई राशि की उच्चस्तरीय जाँच कराने की मांग किया जाएगा। मौके पर पार्टी के जिला स्थायी कमेटी के सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना समस्तीपुर में चर्चित गर्भाश्यकांड से भी बड़ा घोटाला है। पचास वर्ष से अधिक उम्र के महिला और विधवा महिला सहित अन्य के नाम पर पाँच हजार रुपए निकासी कराकर केवल पचीस सौ रुपये दिया जा रहा है। इस घोटाला में जिला बाल विवाह परियोजना पदाधिकारी और प्रत्येक प्रखंड के सीडीपीओ शामिल हैं जो विचौलिया के माध्यम से अपने पासवर्ड से आवेदन करवाकर घोटाला को अंजाम दे रहे हैं और पासवर्ड हैंक हो जाने का झूठा प्रचार कर रहे हैं। बैठक में प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि देश का निर्माता मजदूर और किसान है जिनके साथ बिहार और केन्द्र की सरकार दोयम दर्जा के नागरिक जैसा व्यवहार कर रही है। विदेश में फसे नागरिकों को लाने के लिए स्पेशल विमान चलाया गया है जबकि देश के अन्दर फसे प्रदेशी मजदूरों को घर तक पहुंचाने में सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को सरकार एक महीने का तत्काल भत्ता देने की गारंटी करे। बैठक में प्रखंड कमेटी सदस्य दिलीप कुमार राय, समीम मंसूरी, नवीन प्रसाद सिंह, रामप्रीत राय, मनोज कुमार सिंह, गंगा प्रसाद, मो० कमालउद्दीन, रामभरोस राय, मो० अलाउद्दीन, रघुवीर कुमार और जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपनी-अपनी प्रस्ताव रखें। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma