अपराध के खबरें

समस्तीपुर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद, रंगदारी नहीं देने पर दी जान से मारने की मिली धमकीमुखिया पति व समाजसेवी प्रेम कुमार

 समस्तीपुर वार्ता 

समस्तीपुर। जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है इसकी बानगी समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर निज़ामत पंचायत में देखने को मिली, जहां स्थानीय पंचायत की मुखिया मुखिया शालिनी देवी के पति और समाजसेवी प्रेम कुमार से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। अपराधियों के द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने से मुखिया का परिवार दहशत में है। इसको लेकर मुखिया पति प्रेम कुमार के द्वारा जान माल की सुरक्षा और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखिया पति प्रेम कुमार ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में कहा है कि बीते 8 मई की रात्रि में वे अपने पंचायत के वार्ड संख्या-12 में कामेश्वर राय के पत्नी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हो कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अपने दरवाजे पर पहले से खड़े दिवाकर राय ने मुझे रुकने का इशारा किया। अपने आवेदन में उन्होंने आगे बताया कि जब वह रुके तो दिवाकर राय और उसके साथ दो तीन अज्ञात लोगों के द्वारा उनकी गाड़ी में से उनकी गाड़ी की चाबी को निकाल लिया गया तथा उन लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि बहुत रुपैया कमाए हो तुम, हमको भी फौरन 50 हजार रुपया रंगदारी के रूप में दो नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। अपने आवेदन में आगे उन्होंने बताया कि जब उन्होंने रंगदारी की रकम देने से साफ इनकार कर दिया तो उन लोगों के द्वारा गाली-गलौज करते हुए पिस्तौल के बल पर उनकी जेब से 22 हज़ार रूपये जबरन निकाल कर छीन लिया गया। मुफस्सिल थाना को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि दिवाकर राय के द्वारा पूर्व में भी उनसे रंगदारी की मांग की गई थी और रंगदारी नहीं देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। जिसकी सूचना उस समय उन्होंने प्रशासन को भी दी थी। अपने आवेदन में उन्होंने प्रशासन से अपने और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है। इस बाबत पूछने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि मुखिया पति के द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है और पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live