मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मध्य विद्यालय कमतौल आइसोलेशन सेंटर में दिल्ली से आने वाले दो क्वॉरेंटाइन युवक ने बुलेट पर साबर हो कर गांव के पूरे क्षेत्र मैं परिक्रमा की। दोनों क्वॉरेंटाइन अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर ताजपुर बाजार एवं ताजपुर थाना होते हुए संपूर्ण पंचायत की परिक्रमा करने के बाद फिर से आइसोलेशन सेंटर में पहुंचे।इस घटना से चकपहार पंचायत के कमतौल के ग्रामीणों में दोनो युबक के प्रति भीषण रूप से आक्रोश हो गया। इसकी सूचना मिलते हैं ताजपुर थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार के नेतृत्व में ताजपुर पुलिस ने आइसोलेशन सेंटर पहुंचकर बुलेट पर क्षेत्र की परिक्रमा करने वाले दोनो क्वॉरेंटाइनो युबक को फटकार लगाते हुए अब आगे से यह घटना दोहराने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके साथ ही बाइक की चाबी लेकर ताजपुर पुलिस ने ग्रामीणों के हवाले कर दिया है तब जाकर ग्रामीणों का आक्रोश कम हुआ!