मोरवा/समस्तीपुर
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देशानुसार बीडीओ शिवशंकर राय ने आइसोलेशन सेंटर भाग्य रानीस्थान से कुल चौबीस लोगों को कोरना जांच के लिए भेजा है। विदित हो कि यह सभी चौबीस लोग मोरवा में मिले कोरोना पॉजिटिव युवक के कमरे एवं बगल के कमरे के साथ रहने वाले लोग हैं। विधायक विद्यासागर सिंह निषाद द्वारा आइसोलेशन सेंटर के सभी 91 लोगों की जांच के आग्रह के बाद जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव युवक के कमरे में साथ रहने वाले इन चौबीस लोगों की जांच का आदेश दिया है। यदि इन चौबीस लोगों में भी कोरोना पॉजिटिव जांच में आ जाती है, तभी सभी इक्यानवे लोगों में बाकी बचे लोगों की भी जांच की जाएगी। अगर उस कमरे में साथ रहने वाले इन चौबीस लोगों की जांच नेगेटिव आती है तब अन्य लोगों की जांच नहीं कराई जाएगी। विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा गाड़ी भेज कर पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के कमरे में साथ रहने वाले 9 साथियों को जांच के लिए ले जाया गया। इसके बाद बगल के कमरे में रहने वाले अन्य 15 लोगों को भी जांच के लिए ले जाया गया है।