16 मई 2020
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा एवं एसपी अनिल कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ क्वारेंटिन सेन्टरों से मिली शिकायत के मद्देनजर शुक्रवार को बाजपट्टी स्थित रघुनाथ प्रसाद नोपानी उच्च विद्यालय, पुपरी गांव स्थित तिलक साह मध्य विद्यालय, संत जेवियर्स उच्च विद्यालय झझिहट में बने क्वारेंटिन सेन्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान खेल के संसाधनों एवं भोजन की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की.
जिलाधिकारी ने क्वारेंटिन सेंटरों का जायजा लेने के बाद स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश दिये. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये. जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा लगातार क्वारेंटिन सेंटरों का निरीक्षण किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि इसी के कारण क्वारेंटिन सेंटरों की व्यवस्था में सुधार पाया गया है. डीएम ने कहा कि खेल शिक्षकों के द्वारा प्रवासी श्रमिकों को नियमित व्यायाम करवाई जा रही है. वहीं क्वारेंटिन सेंटर में रह रहे काम करने के इच्छुक मजदूरों का जॉब कार्ड भी बनाया जा रहा है, सभी मजदूरों का स्किल सर्वे भी किया जा रहा है. ताकि जिले में ही उनके योग्य कार्य करने का अवसर प्रदान किया जा सके.डीएम ने कहा कि रमजान को लेकर मुस्लिम समुदाय के मजदूरों के लिए क्वारेंटिन सेंटर में सेहरी एवं इफ्तार की व्यवस्था की गई है. निर्धारित समय पूरा होने के बाद प्रवासी श्रमिक जब अपने घर जाएंगे तो संक्रमण से बचाव कैसे करेंगे एवं उनकी दिनचर्या कैसी होगी इसके बारे मे भी उनको जानकारी दी जाएगी. मौके पर एसपी अनिल कुमार, बाजपट्टी बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ सैयद जफरुल होदा, मनरेगा पीओ आलोक नाथ,पंचायती राज पदाधिकारी प्रभात भूषण, डीपीआरओ परिमल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Published by- vimal kishor singh