अपराध के खबरें

फुलवरिया डैम में छापेमारी कर दर्जनों अवैध महुआ शराब की भठ्ठी ध्वस्त

हजारों लीटर जावा महुआ नष्ट,100 लीटर महुआ शराब जप्त।

आलोक वर्मा 

रजौली-- गुरुवार की सुबह थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी के नेतृत्व में स्वाट के जवानों ने फुलवरिया डैम में नाव के सहारे पानी के बीचो-बीच बने टापू पर पहुँचकर अवैध महुआ शराब के मिनी फैक्ट्री पर छापेमारी किया।और दर्जनों शराब की भठ्ठी को ध्वस्त किया।साथ ही शराब बनाने की भी कई उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया और मौके से 100 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त किया।साथ ही छापेमारी के दौरान मौके पर दर्जनों ड्राम व अर्द्ध निर्मित महुआ शराब को विनष्ट कर दिया गया।हालांकि धंधेबाज पुलिस को देखते ही नाव के सहारे डैम के दूसरी ओर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी फुलवरिया डैम के बीच टापू पर देशी महुआ शराब का कारोबार वृहद पैमाने पर हो रहा है उक्त सूचना के आलोक में स्वाट जवानों के साथ नाव के सहारे डैम में बने टापू पर जाकर छापेमारी की गई है जिसमें मौके से 100 लीटर देशी महुआ शराब व शराब बनाने वाला कई उपकरण को जप्त कर लाया गया है।जप्त समान को लाने के लिए संसाधन नही होने के कारण मौके पर ही दर्जनों महुआ शराब की भठ्ठी को भी ध्वस्त किया गया है और हजारों लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब को भी मौके पर नष्ट कर दिया गया। फुलवरिया डैम के टापू पर शराब का निर्माण करने वाले कारोबारियों के नाम के बारे में पता लगाया जा रहा है उसके बाद उन लोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
             गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के फुलवरिया डैम का टापू शराब के धंधेबाज के लिए सेफ जोन बना हुआ है क्योंकि यहाँ पर पुलिस को पहुँचने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है इस टापू पर पहुंचने के लिए पुलिस का एकमात्र सहारा नाव है। क्योंकि टापू के चारो तरफ 30 से 40 फीट पानी है। शराब के कारोबारी नाव के सहारे टापू पर पहुंचकर शराब का मिनी फैक्ट्री चला रहे थे। पुलिस अगर यहां पर पहुंचने की भी कोशिश करेगी तब तक शराब के कारोबारी अपने निजी नाव से दूसरी ओर भाग जाते हैं। बता दें कि पूर्व में भी एएसपी अभियान कुमार आलोक के नेतृत्व में फुलवरिया डैम के टापू पर अवैध महुआ शराब की फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया था उस समय शराब माफिया ने एएसपी अभियान के ऊपर गोली भी चलाई थी। लेकिन पुलिस उस दिन शाम से लेकर रात 2 बजे तक हजारों की संख्या में देशी महुआ शराब की भठ्ठी को ध्वस्त किया था और 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live