शरीर रोग से तब ही लड़ेगा जब इसमे शक्ति होगी, शक्ति के लिए शरीर का एक्टिव रहना अतिआवश्यक है। आज के बदलते परिवेश में छोटे बच्चो और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी है तो कामगार लोग नही कठिन दिनचर्या से गुजर रहे हैं। इन हालातों में दर्द आम बात है, जब दर्द बढ़ेगा तो शरीर उससे लड़ने में लगता है, इसी जगह हमारी शक्ति धीरे धीरे कम होती है, पर फिजियो के मदद से न सिर्फ किसी तरह के दर्द से पूर्णतः मुक्ति सम्भव है अपितु शरीर की शक्ति बढ़ा कर किसी भी गम्भीर बीमारी से लड़ने को शरीर तैयार भी होता है।
साई हेल्थ केअर अब हर स्कूल और असाग अलग सामाजिक स्थलों पर कैम्प्स का आयोजन कर लोगो की इम्युनिटी बढ़ाने की विधि पर कार्य करेगा। हमारे इस मुहिम में संस्था के निर्देशक डॉ राजीव कुमार सिंह, ओरो डेंटल के डॉ• आशुतोष त्रिवेदी, अंकिता सिंह, आदित्य कुमार सहित अन्य डॉक्टर और सहयोगी मुख्य भूमिका में होंगे और हमने जैसे "दर्द मुक्त बिहार" के सपने को धरातल पर लाया अब " इम्युनिटी युक्त बिहार" को भी सफल बनाएंगे। Published by mithila hindi news