पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को रोकने के लिए लोगों के बीच साबुन,और मास्क का वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया।साथ ही सेनेटाइज भी किया गया।इस कड़ी में आज मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के बेल्ही पूर्वी पंचायत के फुलकाहा गांव में उपसरपंच रामदयाल के द्वारा लोगों के बीच मास्क व साबुन वितरण किया। इस दौरान लोगों को अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील की। बहुत जरूरी होने पर अगर घर से बाहर निकलते हैं तो लोग मास्क पहनकर निकलें। और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क, साबुन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया। लोगों के बीच जागरूकता फैलाते हुए कहा गया कि लाकडाउन में अपने-अपने घरों में रहेंगे तभी कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ सकेंगे। बेवजह घर से नहीं निकलने पर ही सुरक्षित रहेंगे।इस अवसर पर भोगी यादव,विष्णुदेव यादव,राज कुमार सिंह,सरोज कुमार यादव,अमित कुमार यादव,रामचन्द्र ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।