पानापुर प्रखंड के आधा दर्जन गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी
पानापुर/तरैंयाँ ( सारण ) :- गाँवों में बाहर प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती हीं जा रही है वहीं रोजगार के साधन नही होने से उन परिवारों की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती जा रही है । अब सरकार को चाहिये की प्रवासी मजदूरों के लिये गाँवों में हीं रोजगार के साधन बढाये । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के बसंतपुर, धोबवल, डाक बंगला, फकुली, भगवानपुर गाँवों में हजारों जरुरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री के वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने कहा की रोजगार के लिये अब गाँवों में हीं लघु उधोग व कुटीर उधोग को बढावा देना होगा । तरैंयाँ प्रखंड के डेहुढी गाँव के दलित टोलों और मुस्लिम टोलों में भी संगम बाबा ने सैकड़ों जरुरतमंद लोगों के बीच कच्चा राशन-सब्जी के पैकेट बाँटे । मौके पर विभिन्न गाँवों में अभिषेक पाण्डेय, छोटन बाबा, राजू भगत, बिट्टू सिंह, अजहर हुसैन, अक्षय ठाकुर, धीरज राय, विक्की सिंह, मनोज सिंह, रमण सिंह, कुशध्वज पाण्डेय, नीरज पाण्डेय, गुड्डा पाण्डेय, रंजीत पाल, रुपेश भगत, सत्येंद्र भगत, विवेक भगत, रंजीत यादव, रंजीत यादव, मोनू सिंह, मेराज आलम, मुर्तुज आलम, ईमामूद्दीन, पानमहम्मद, अर्जुन यादव, रीतेश सिंह, डा० म० अकिल मौजूद थे ।