मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय :-छपरा जिले के मशरख प्रखंड के अरना गांव निवासी टीवी पत्रकार व फिल्म समीक्षक अनूप नारायण सिंह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मिस्टर हैंडसम प्रतियोगिता में प्रथम रनरअप चुने गए हैं. यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैशन डिजाइनिंग में बिहार का नाम रौशन करने वाले नीतीश चंद्रा के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें पूरे देश दुनिया से लोग ऑनलाइन वोटिंग कर रहे थे. प्रतियोगिता को लेकर सारण जिले में खासा उत्साह था. जिले के लोग अपने लाल को जिताने के लिए दिन रात ऑनलाइन वोटिंग कर रहे थे. 84 प्रतिभागियों में लोगों ने वोट करके अनूप को दूसरे स्थान तक पहुंचाया था. वैसे तो यह प्रतियोगिता 18 मई तक चलने वाली थी पर आयोजन समिति ने तकनीकी कारणों से गुरुवार के देर शाम में रिजल्ट जारी कर दिया. जीत की खबर मिलते ही उनके गृह प्रखंड मशरख समेत पूरे जिले जिले में खुशी की लहर है. रिजल्ट जारी होने के बाद मुंबई से दूरभाष पर अनूप ने बताया कि उन्होंने यह जीत सारण जिले के अपने अभिभावकों मित्रों को समर्पित किया है पूरे प्रतियोगिता में देश-दुनिया से जितना वोट नहीं मिला है उससे ज्यादा लोगों ने छपरा से उन्हें वोट किया है उन्होंने कहा कि हार-जीत से बड़ा था अपने क्षेत्र के लोगों का मिल रहा अपने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अब अपने जिले के लिए हरदम आवाज उठाते रहेंगे और उनकी कोशिश होगी कि जिले के प्रतिभा संपन्न लोगों को ग्लैमर वर्ल्ड में बेहतर स्थान दिलाया जाए. उन्होंने विशेष रूप से जिला के सभी पत्रकारों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके लिए विगत 5 दिनों से अभियान चला रखा था विदित है कि यह प्रतियोगिता 18 मई तक चलनी थी पर तकनीकी कारणों से इसे आज ही समाप्त कर देर शाम इसका का रिजल्ट घोषित कर दिया गया.